भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी
BHARATVARSHIYA DIGAMBER JAIN TIRTH-KSHETRA COMMITTEE
| आजीवन सदस्यता फार्म |
श्रीमान् महामंत्री जी,
मैं दिगम्बर जैन हूँ और भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का आजीवन सदस्य बनना चाहता/चाहती हूँ। मैं इस संस्था के उद्देश्यों एवं नियमों, उपनियमों से सहमत हूँ। मैं अपनी पूर्ण सामर्थ्य से संस्था के कार्यों में अपना सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूँगी। संस्था के नियमानुसार निर्धारित सदस्यता शुल्क की राशि रु.११,०००/- (रुपये ग्यारह हज़ार) ऑनलाइन जमा कर रहे हैं। कृपया मेरी यह राशि संस्था के धुवफंड में जमा करे तथा सदस्यता स्वीकार कर सूचित करने की कृपा करें।
Mr mantri ji ,
I am Digambar Jain and I want to be the lifelong member of the Indian Digambar Jain Pilgrimage Committee. I agree with the objectives and rules, by-laws of this institution. I will be always willing to give my support to the organization's work with my full potential. According to the rules of the institution, the amount of scheduled membership fee is depositing Rs. 11,000 / - (Rs. Eleven Thousand) online. Please deposit this amount of funds in the institution's loot and please accept the membership and please inform.