सम्मेदशिखर जी में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के बहुउद्देशीय भवन शिलान्यास

सम्मेदशिखर जी में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास

विश्ववंदनीय शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेदशिखरजी में विराजमान समस्त आचार्य-मुनि आर्यिकादि चतुर्विध संघ के मंगल आशीर्वाद से भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के 125 वाॅं स्थापना वर्ष के अवसर पर दिनाॅंक 30 जुलाई 2025 को ‘‘बहुउद्देषीय भवन’’ का भूमिपूजन (शिलान्यास) समारोह अति उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। तीर्थक्षेत्र कमेटी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम से दो दिन पूर्व ही श्री सम्मेदशिखरजी में विराजित सभी साधु संतों के दर्शन वन्दन कर शिलान्यास कार्यक्रम की सफलता हेतु मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
बताते चलें कि झारखण्ड गिरिडीह जिलान्तर्गत शिखरजी मधुबन में यात्री निवास के सामने श्री 1008 शीतलनाथ जिनालय के बाजू में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के 16 डिस्मील भूखण्ड पर एक ‘‘बहुउद्देषीय भवन’’ का निर्माण करने की योजना बनाई गई है। जिसके संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जम्बू प्रसाद जी जैन की प्रशस्त भावनानुरूप स्वर्ण शिलाएॅं, रजत शिलाएॅं, ताम्र शिलाएॅं आॅरिजनल मूल धातु से बनवाकर स्थापित करवाई गई। वीर नि. सं. 2551 श्रावण शुक्ल षष्ठी बुधवार दिनाॅंक 30 जुलाई 2025 को भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय यशस्वी अध्यक्ष श्रावक शिरोमणि श्री जम्बू प्रसाद जी जैन गाजियाबाद के कर कमलों से शिलान्यास का कार्यक्रम सानन्द सम्पन्न हुआ।

शिलान्यास के इस कार्यक्रम में अनेक श्रावकगण व साधर्मीजन उपस्थित रहे। श्री जम्बू प्रसाद जैन, गाजियाबाद, श्री कमल सिंह रामपुरिया, कलकत्ता श्री संजय जैन पापड़ीवाल, औरंगाबाद, श्री जवाहर लाल जैन, सिकन्द्राबाद, श्री आशीष जैन, गाजियाबाद, श्री अशोक जैन दोशी, मुम्बई, श्री हसमुख जैन गांधी, इन्दौर, श्री मनोज जैन, धनबाद, श्री प्रभातचन्द जैन सेठी, गिरिडीह, श्री राजकुमार जैन अजेमरा, हजारीबाग, श्री शम्भू जैन सरावगी, गिरिडीह, श्री एम.एस जैन, मेरठ, श्री अमित जैन, मधुबन, श्री महेन्द्र जैन, रांची, श्री अनिल जैन, दुर्गापुर, श्री योगेश जैन, इन्दौर, श्री देवेन्द्र जैन, मधुबन, श्रीमती इला अशोक दोशी, मुम्बई, श्री कमलेश जैन, आरा, श्री सुरेश जैन सेठी, मुम्बई, श्रीमती अपराजिता जैन, दिल्ली, श्री सुरेश/महेन्द्र जैन, सी.ए., मुम्बई, श्री महावीर जैन, औरगांबाद, श्री बी.एन.चैगुले, मधुबन, प्रियांशी योगेश जैन, इन्दौर, श्री राहुल जैन, मधुबन, श्री जम्बू चैगुले, कोल्हापुर, श्री ओमप्रकाश जैन, कलकत्ता, श्री अंशुल कोठारी, इन्दौर, श्री अमित-महावीर जैन, सांगली, श्री विजय पाटनी, कलकत्ता, श्री दीपक-श्वेता जैन, दिल्ली, श्री नवरत्न जैन, कलकत्ता, श्री लवकुश जैन, कलकत्ता, श्री स्वतंत्र जैन, इन्दौर, श्री सुनील जैन, भोपाल, श्री मनोज जैन, दिल्ली, श्री ऋषभ जैन, खरगोन, श्रीमती गायत्री देवी जैन, पुरलिया, श्रीमती सुजीता-सुनील जैन, देहरादून आदि महानुभावों के द्वारा शिलादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पं. श्री दीपक जी शास्त्री कृष्णानगर दिल्ली, ने विधिवत मंत्रो के साथ पूजा विधान सम्पन्न कराया। आयोजन में उपस्थित समग्र अतिथियों का यथायोग्य पगड़ी- चन्दन तिलक, वंदन कर स्वागत अभिनंदन किया गया तथा मिठाई प्रसाद का वितरण किया गया।

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के 125वाॅं स्थापना वर्ष के चेयरमेन श्रीमान जवाहर लाल जी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2027 तक इस बहुउद्देषीय भवन का निर्माण पूर्ण कराने का तथा 125वें समापन वर्ष के समय इस भवन का लोकापर्ण करने का प्रयास रहेगा।

 

 

 

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *