चतुर्थपट्टाधीश आचार्य श्री १०८ सुनील सागर जी महाराज की जन्मजयन्ती के अवसर पर विद्वत संगोष्टी एवं नगर परिक्रम महामहोत्सव का कार्यक्रम
आचार्य श्री की जन्मभूमि अतिशय क्षेत्र श्री तिगोडा जी में
दिनांक 7 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार को
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी
www.tirthkshetracommittee.com
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का इतिहास
देश भर में दूरदूर तक स्थित अपने दिगम्बर जैन तीर्थयों की सेवा-सम्हाल करके उन्हें एक संयोजित व्यवस्था के अंतर्गत लाने के लिए किसी संगठन की आवश्यकता है , यह विचार उन्नीसवीं शताब्दी समाप्त होने के पूर्वसन् 1899 ई. में, मुंबई निवासी दानवीर, जैन कुलभूषण, तीर्थ भक्त, सेठ माणिकचंद हिराचंद जवेरी के मन में सबसे पहले उदित हुआ ।
