श्री सम्मेद शिखर जी में स्वच्छता सेवा अभियान


श्री सम्मेदशिखरजी पर्वत पर स्वच्छता अभियान भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के मार्गदर्शन में

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार, पावन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी की पवित्रता एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु पर्वत स्थित टोंक वंदना क्षेत्र में स्वच्छता सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। विगत दिनों उक्त क्षेत्र में गंदगी की स्थिति देखने को मिली थी, जिसे देखते हुए कमेटी द्वारा यह सेवा कार्य प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में कमेटी पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा के साथ कार्यरत है, ताकि तीर्थ की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहे, श्रद्धालुओं की आस्था सुरक्षित रहे और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिले।

कमेटी के संज्ञान में आया है कि कुछ संस्थाएँ तीर्थक्षेत्र कमेटी के पवित्र कार्य का श्रेय लेने का प्रयास कर रहीं हैं तथा श्रद्धालुओं से धनराशि भी एकत्रित की जा रही है, जिससे जनमानस में भ्रम उत्पन्न हो रहा है।
अतः समस्त श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि श्री सम्मेद शिखरजी पर्वत की सुरक्षा हेतु तीर्थक्षेत्र कमेटी पूर्णतः कटिबद्ध है, आप भी इस पवित्र तीर्थ के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए तीर्थक्षेत्र कमेटी का सहयोग करें एवं इस पुण्य कार्य में पुण्यार्थी बनें।

कमेटी समस्त श्रद्धालुओं एवं समाजजनों से अनुरोध करती है कि वे किसी भी प्रकार के सहयोग या दान देने से पहले कमेटी की आधिकारिक सूचना की पुष्टि अवश्य करें और केवल अधिकृत माध्यमों से ही सहयोग प्रदान करें।

तीर्थों की पवित्रता, मर्यादा और पारदर्शिता को सुरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। कमेटी समस्त श्रद्धालुओं एवं समाजजनों से अनुरोध करती है कि वे तीर्थ की पवित्रता बनाए रखने में सहयोग दें एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *