गिरनार सिद्धक्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम: पूरा वंदना मार्ग CCTV निगरानी में


गिरनार सिद्धक्षेत्र की सुरक्षा की ओर ऐतिहासिक कदम
अब पूरा वंदना मार्ग CCTV कैमरों की निगरानी में

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की एक ऐतिहासिक उपलब्धि

जूनागढ़ (गुजरात): भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के निरंतर प्रयासों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से गिरनार सिद्धक्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया गया है। अब गिरनार जी का पूरा वंदना मार्ग, विशेषकर चुनौतीपूर्ण मानी जाने वाली 5वीं टोंक सहित, पूरी तरह से CCTV कैमरों की निगरानी में रहेगा।

प्रमुख घोषणा और बैठक

14 जनवरी 2026 को जूनागढ़ के कलेक्टर श्री अनिल रानावासिया और पुलिस अधीक्षक श्री सुबोध ओडेडरा ने तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्री जंबूप्रसाद जैन, गुजरात अंचल अध्यक्ष श्री पारस जैन बज, और अन्य गणमान्य सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में इसकी आधिकारिक घोषणा की।

सुरक्षा के लिए बड़ी जीत

पिछले 25 वर्षों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और साक्ष्यों की कमी के कारण होने वाली समस्याओं को देखते हुए, जैन समाज और साधु संतों द्वारा लगातार कैमरों की मांग की जा रही थी। इस नई व्यवस्था के बाद:

  • चौबीस घंटे निगरानी: पूरे मार्ग पर अब चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।

  • कंट्रोल रूम: कैमरों का सीधा नियंत्रण भवनाथ थाना और एसपी कार्यालय के पास होगा।

  • तीर्थ रक्षा: यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि तीर्थ की गरिमा और सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा।

सहयोग की अपील: तीर्थ रक्षा हमारा कर्तव्य

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, मुंबई के “शतकोत्तर रजत महोत्सव” (125वें वर्ष) के उपलक्ष्य में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं और समाज प्रेमियों से अपील की है कि वे तीर्थों की सुरक्षा के इस महाभियान में अपना योगदान दें।

दान कैसे करें? आप इमेज में दिए गए QR कोड को स्कैन करके अपनी दान राशि सीधे मोबाइल के माध्यम से कमेटी को भेज सकते हैं।

आइए, हम सब मिलकर संकल्प लें कि हर तीर्थ और हर मंदिर की सुरक्षा हमारी साझा जिम्मेदारी है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *