भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव वर्ष 2024
सूचनार्थ प्रषित है कि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु शनिवार दिनांक 27 जनवरी, 2024 को श्री प्रज्ञाश्रमण दिगम्बर जैनाचार्य देवनंदी जी ट्रस्ट (णमोकार तीर्थ), पता- मुंबई – आगरा हाईवे नं. 3, मु.पो. मालसाने – 423101, ता. चांदवड, जिला- नाशिक, (महाराष्ट्र) में साधारण सभा का अधिवेशन रखा गया है जिसकी सूचना प्रत्येक सदस्य को पोस्ट से भेजी जा रही है तथा इस वेबसाइट पेज पर भी उपलब्ध है |
नीचे दी गई लिंक पर जाकर साधारण सभा के अधिवेशन की सूचना प्राप्त करें -
तीर्थक्षेत्र कमेटी द्वारा जारी सूचना डाउनलोड करें -https://tirthkshetracommittee.com/wp-content/uploads/2023/12/साधारण-सभा-के-अधिवेशन-की-सूचना-Committee-Letter-.pdfचुनाव अधिकारियों द्वारा जारी सूचना डाउनलोड करें-https://tirthkshetracommittee.com/wp-content/uploads/2023/12/साधारण-सभा-के-अधिवेशन-की-सूचना.pdfअध्यक्ष पद के लिए नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें- https://tirthkshetracommittee.com/wp-content/uploads/2023/12/नामांकन-फॉर्म-.pdf
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी
www.tirthkshetracommittee.com
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का इतिहास
देश भर में दूरदूर तक स्थित अपने दिगम्बर जैन तीर्थयों की सेवा-सम्हाल करके उन्हें एक संयोजित व्यवस्था के अंतर्गत लाने के लिए किसी संगठन की आवश्यकता है , यह विचार उन्नीसवीं शताब्दी समाप्त होने के पूर्वसन् 1899 ई. में, मुंबई निवासी दानवीर, जैन कुलभूषण, तीर्थ भक्त, सेठ माणिकचंद हिराचंद जवेरी के मन में सबसे पहले उदित हुआ ।