अखिल भारतीय निबंध (व्यवहारिक सुझाव) प्रतियोगिता

अखिल भारतीय निबंध (व्यवहारिक सुझाव) प्रतियोगिता

 आयोजक – भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी द्वारा आयोजित निबंध (व्यवहारिक) प्रतियोगिता जिसमें भाग लेकर प्रतिभागी तीर्थक्षेत्रों के प्रति अपने विचार रख सकते हैं और उपहार भी जीत सकते हैं। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जा रही है। आज ही भाग लें-

अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2022,  शब्द सीमा – 2500 शब्द, 

प्रथम पुरस्कार – 21,000/- रु
द्वितीय पुरस्कार – 11,000/- रु
तृतीय पुरस्कार    – 5,000/- रु

सान्त्वना पुरस्कार – 2,000/- रु (दोनों वर्गों से तीन-तीन प्रतिभागी)

वर्ग एक –  उच्च शिक्षित वर्ग
विषय –  मानसिक शांति के अनूठे केंद्र –  जैन तीर्थ
पात्रता –
स्नातक व समकक्ष स्तर की परीक्षा उतीर्ण
कोई  दिगम्बर जैन पुरुष या महिला
……………………………………………..

वर्ग  दो –  पत्रकार वर्ग
विषय –  पत्रकारों का जैन तीर्थों के प्रति दायित्व
पात्रता – किसी मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन का सदस्य अथवा
किसी रजिस्टर्ड पत्रिका में वर्ष 2019-20 या दोनों मिलाकर के
न्यूनतम 3 लेख प्रकाशित कराने वाले दिगम्बर जैन पुरुष या महिला
…………………………………………….

सभी विजताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जायेगा

प्रतियोगिता के नियम –

  • लेख 4/A आकर के कागज़ पर सुवाच्च हस्तलिपि या कम्प्यूटर कम्पोज किये होने चाहिए ।
  • लेख 2 प्रतियों में भेजे जाने चाहिए ।
  • लेख के साथ उच्चशिक्षा वर्ग हेतु स्नातक या उससे अधिक की योग्यता का प्रमाण भेजें ।
  • लेख के प्रथम पृष्ठ पर प्रतिभागी का नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी आदि का पूरा विवरण देवें ।
  • पत्रकार वर्ग हेतु किसी पत्रकार संगठन की सदस्यता का प्रमाण अथवा 2019-20 में प्रकाशित किसी पंजीकृत पत्रिका में प्रकाशित कोई तीन लेखों की छाया प्रतियों की प्रमाणित प्रति संलग्न करें ।
  • दोनों वर्गों में स्त्री पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं ।
  • समस्त प्राप्त लेख भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की संपत्ति होंगे ।
  • प्रतियोगिता में निर्धारित अंतिम दिनांक के बाद भेजे जाने वाले निबंध लेख मान्य नहीं होगें।
  • लेख निम्न पते पर डाक / कोरियर से भिजवाएं । दूरभाष पर पुष्टि संभव नहीं है ।

डॉ. अनुपम जैन,
प्रधान संपादक – जैन तीर्थवंदना
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी 

द्वितीय तल, हीराबाग,
कस्तूरबा गाँधी चौक,
सीपी टैंक, मुम्बई – 400004
Gmail- tirthvandana4@gmail.com
9425053822, 9589883822

 

विशेष:  प्रतिभागियों के लिए तीर्थक्षेत्र कमेटी को अपना निबंध भेजने के लिए दिनांक – 28 फरवरी 2022 , शाम ४ बजे तक का समय निर्धारित है।

 

शिखरचंद पहाड़िया           संतोष जैन (पेंढारी)
राष्ट्रीय अध्यक्ष                  राष्ट्रीय महामंत्री 

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी
www.tirthkshetracommittee.com

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का इतिहास

देश भर में दूरदूर तक स्थित अपने दिगम्बर जैन तीर्थयों की सेवा-सम्हाल करके उन्हें एक संयोजित व्यवस्था के अंतर्गत लाने के लिए किसी संगठन की आवश्यकता है , यह विचार उन्नीसवीं शताब्दी समाप्त होने के पूर्वसन् 1899 ई. में, मुंबई निवासी दानवीर, जैन कुलभूषण, तीर्थ भक्त, सेठ माणिकचंद हिराचंद जवेरी के मन में सबसे पहले उदित हुआ ।


Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *