अल्पसंख्यक के लाभ तीर्थक्षेत्र कमेटी के तत्वाधान में बेबिनार का आयोजन
आदरणीय महानुभव ,
सादर जय-जिनेन्द्र!
जैन धार्मिक स्थलों मंदिरों/तीर्थक्षेत्रों एवं जैन शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों के सभी कार्यकर्ताओं को ये सूचित करते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि अल्पसंख्यक धार्मिक संवैधानिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के उद्द्येश्य से भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के तत्त्वाधान में अल्पसंख्यक धार्मिक संवैधानिक विषय पर एक बेबिनार/सेमिनार का आयोजन गुरुवार दिनांक 17 फरवरी, 2022 को ऑनलाइन ज़ूम एप पर किया गया है ।
सेमिनार के मुख्यवक्ता के रूप में बीजेएस माइनॉरिटी नॉलेज सेंटर के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निरंजन जुंवा जैन अहमदाबाद (9426517658) संबोधित करेगें ।
कृपया उक्त कार्यक्रम में सम्मलित होकर जानकारी प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनावें ।
ज़ूम आईडी – 827 2859 5839
पासवर्ड – 301114
विषय: अल्पसंख्यक के लाभ पर श्री निरंजन जी जुंवा अहमदाबाद का व्याख्यान
दिनांक : 17/02/22. समय : शाम 07:30
लिंक –??
https://us02web.zoom.us/j/82728595839?pwd=VndSanBZVTlVQVJhcXNPUGlwaEFFdz09
संतोष जैन (पेंढारी)
राष्ट्रीय महामंत्री
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी
www.tirthkshetracommittee.com
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का इतिहास
देश भर में दूरदूर तक स्थित अपने दिगम्बर जैन तीर्थयों की सेवा-सम्हाल करके उन्हें एक संयोजित व्यवस्था के अंतर्गत लाने के लिए किसी संगठन की आवश्यकता है , यह विचार उन्नीसवीं शताब्दी समाप्त होने के पूर्वसन् 1899 ई. में, मुंबई निवासी दानवीर, जैन कुलभूषण, तीर्थ भक्त, सेठ माणिकचंद हिराचंद जवेरी के मन में सबसे पहले उदित हुआ ।