सिद्धक्षेत्र द्रोंणगिरि प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश प्रारम्भ

प्रवेश – प्रारम्भ
सत्र- 2022-23

कम्प्यूटर,अकाउंट, प्रबंधन, कार्यालय प्रबन्ध, जैन दर्शन, विधि विधान, ज्योतिष, मोबाइल रिपेरिंग, पूजन एवं प्रवचन प्रशिक्षण सहित सभी कोर्स हेतु प्रवेश प्रारम्भ हैं।
सिविधा – निःशुल्क आवास,भोजन, प्रशिक्षण

कोर्स – 9 माह डिप्लोमा कोर्स (माह जुलाई से मार्च तक)
प्रवेश पात्रता– हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट
आयु- 18 वर्ष से 30 वर्ष तक

सत्र प्रारम्भ – 5 जुलाई 2022 (क्लास प्रारम्भ)
प्रवेश – अंतिम तिथि 30 जून 2022
विशेष- सुबिधा- शतप्रतिशत रोजगार के अवसर

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुंबई द्वारा प्रायोजित वर्ष 1999 से संचालित प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षित छात्रों को वार्षिक परीक्षा परिणाम के दिन ही केम्पस सिलेक्शन दिया जाता है। अभी तक के प्रशिक्षित शतप्रतिशत छात्रों को प्रशिक्षित कर केम्पस सिलेक्शन कर सम्पूर्ण देश मे जैन संस्थाओं, औद्योगिक संस्थाओं, तीर्थ क्षेत्रों,मंदिरों, निजी व्यवसायों में भेजा गया है।

श्री दिगम्बर जैन प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान द्रोणगिरि ग्राम सेंधपा जिला छतरपुर म.प्र. द्वारा संचालित इस संस्थान से प्रशिक्षित छात्र देश एवं विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

प्रवेश के लिए इस मो. न0 9425144006 पर  नीचे दी गई लिंक को खोल कर फॉर्म भरकर सम्मिट करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScBHdIcBzxueggIq6m7EbKS3ufHV1P7k_PvW2hyRT4cB-O1Ug/viewform

सम्पर्क हेतु –
कपिल मलैया -अध्यक्ष
भागचन्द जैन पीलीदुकान – मंत्री
नरेंद्र कुमार जैन –  कोषाध्यक्ष
संदीप जैन संयोजक – संस्थान
पं. रमेशचंद जैन “शास्त्री”  – प्राचार्य
पं. देवेश जैन “शास्त्री” –  शिक्षक

सम्पर्क सूत्र :- 09926569762, 09009672513, 919098949446,9754355296+
91 90096 72513

द्रोणगिरि परिचय-
लघु सम्मेद शिखर जी श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ामलहरा शहर से 07 कि.मी. दूरी पर स्थित है। पर्वत पर मंदिर, एवं चरण सहित 76 दर्शन हैं प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर समस्त साधनों से यक्त यह बुन्देलखण्ड का ऐतिहासिक प्रसिद्ध तीर्थ है।

निकटवर्ति रेलवे स्टेशन- महाराजा छत्रसाल छतरपुर स्टेशन, खजुराहो, झांसी, हरपालपुर, महोबा, सागर, दमोह ललितपुर।

निवेदक
श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि ट्रस्ट एवं प्रबंध समिति द्रोणगिरि ग्राम सेंधपा जिला छतरपुर म.प्र. पिन 471311

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी
www.tirthkshetracommittee.com

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का इतिहास

देश भर में दूरदूर तक स्थित अपने दिगम्बर जैन तीर्थयों की सेवा-सम्हाल करके उन्हें एक संयोजित व्यवस्था के अंतर्गत लाने के लिए किसी संगठन की आवश्यकता है , यह विचार उन्नीसवीं शताब्दी समाप्त होने के पूर्वसन् 1899 ई. में, मुंबई निवासी दानवीर, जैन कुलभूषण, तीर्थ भक्त, सेठ माणिकचंद हिराचंद जवेरी के मन में सबसे पहले उदित हुआ ।


Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *